सरकार को सिफारिश


राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिला सशक्तीकरण व महिला कल्याण कार्यक्रमों के लिए नीति निर्धारण हेतु राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी गई जो इस प्रकार है।

आयोग द्वारा राज्य सरकार को प्रेषित अनुशंसा वर्ष 2016-17

क्र.सं. दिनांक पत्रांक नाम विषय
1- 06-05-2016 1108 मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार । पीडि़त ग्रामीण महिलाओं को त्वरित राहत देने हेतु पंचायत स्तर पर महिला पंचायतों के गठन बाबत पत्र प्रेषित।
2- 17-06-2016 2826 मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार । नवजात कन्या शिशुओं के जन्मते ही फैंके जाने बाबत ।
3- 17-06-2016 2827 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार । नवजात कन्या शिशुओं के जन्मते ही फैंके जाने बाबत ।
4- 17-06-2016 2828 केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग, नई दिल्ली । नवजात कन्या शिशुओं के जन्मते ही फैंके जाने बाबत ।
5- 27-06-2016 3001 पुलिस महानिदेशक, राजस्थान सरकार । शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के परीक्षण हेतु।
6- 27-06-2016 3002 पुलिस आयुक्त, जयपुर । शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के परीक्षण हेतु।
7- 24-11-2016 6048 गृह और न्याय विभाग, राजस्थान सरकार । राजस्थान राज्य महिला आयोग महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न शोषण व अत्याचार जैसे मामले
8- 14-12-2016 14979 पुलिस महानिदेशक, राजस्थान सरकार । जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षककी उपस्थिति के क्रम में।
9- 14-12-2016 14980 मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार । जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति के क्रम में।
10- 22-12-2016 15296 मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार । चार वर्ष की बच्ची से साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना के पश्चात् पीडि़त बालिका की को शिक्षा, चिकित्सा एवं भरण-पोषण की सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करवाने बाबत।
11- 19-09-2017 7461 समस्त जिला कलक्टर, राजस्थान । निजी संस्थान में कार्यरत कार्मिकों का पुलिस सत्यापन करवाने बाबत।